लखनऊ : मृत महिला के शव को करना पड़ा आठ घंटे इंतजार, बेटा-बहू कोविड अस्पताल में भर्ती

By: Ankur Wed, 28 Apr 2021 7:59:13

लखनऊ : मृत महिला के शव को करना पड़ा आठ घंटे इंतजार, बेटा-बहू कोविड अस्पताल में भर्ती

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें एक मृत महिला का शव घर में आठ घटने तक लावारिस पड़ा मिला क्योंकि बेटा-बहू कोविड अस्पताल में भर्ती थे। सरकारी विभागों की नाकामी से मंगलवार को घर में अकेली बुजुर्ग महिला का शव आठ घंटे तक पड़ा रहा। सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद कुछ लोग मदद के लिए आगे आए और उन्होंने पीपीई किट पहनकर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया। घटना मंगलवार सुबह की हैं जहां त्रिवेणी नगर-2 की 70 वर्षीय माया सक्सेना की मौत हो गई। बेटा विवेक व बहू अंजू कोविड पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। इसलिए माया घर में अकेली थीं। पड़ोसियों को माया की मौत की खबर मिली तो स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम को शव ले जाने के लिए सूचना दी।

स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर करीब 12 बजे शव वाहन अलॉट किया, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी बिना पुलिस के शव उठाने को राजी नहीं हुए। स्थानीय निवासी पप्पू दीक्षित ने बताया कि कई बार थाने में संपर्क किया, लेकिन पुलिस नहीं आई। दोपहर करीब एक बजे हसनगंज कोतवाली के सिपाही नीरज कुमार सरोज व नईम खान आए, लेकिन शव उठवाने में मदद करने के बजाय सीमा विवाद उठाकर लौट गए। इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस कमिश्नर के नंबर पर कॉल कर शिकायत की। साथ ही मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

शवों के अंतिम संस्कार के काम में लगे इमदाद इमाम सूचना पाकर उनकी टीम के मेंहदी रजा, आबिद और जीशान खान मौके पर पहुंचे और पीपीपी किट पहनकर महिला के शव को एंबुलेंस में रखा। इसके बाद घर में ताला लगाकर चाबी मोहल्ले वालों को सौंपने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। करीब आठ घंटे की जद्दोजहद के बाद बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हो सका। जीशान ने बताया कि वह और उनके दोस्त कोरोना काल में ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं। रोजा होने के बावजूद वह न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# यूपी में कम हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 35,903 मरीज हुए डिस्चार्ज, मिले 29,824 संक्रमित

# वाराणसी: प्रशासन की लापरवाही से गिरा काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना अक्षयवट वृक्ष

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com